
परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइथा गांव में सोमवार की दोपहर एक किशोर का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान गांव के ही चिंटू उर्फ बउना पासवान (15 वर्ष), पिता स्वर्गीय धर्मेंद्र पासवान सुइथा निवासी के रूप में हुई। बड़ी संख्या में लोग गांव के कुएं के पास जमा हो गये। मौके पर परसा बाजार थाना पुलिस पहुंची और शव को कुंए से निकला।
पुलिस ने बताया कि पहले पिटाई की गई उसके बाद गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस कुएं से पहले भी दो शव बरामद हो चुके हैं।
रविवार की शाम चिंटू को उसका एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो स्वजन और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।