January 4, 2026

एक्सएलआरआई में जेआरडी टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स की ओर से तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन , 2026 का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक किया जाएगा. इस सम्मेलन का विषय व्यवसाय व नेतृत्व की पुनर्कल्पना नैतिकता, सततता व जिम्मेदार विकास का भविष्य रखा गया है.  तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य भारत व विश्वभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, उद्योग जगत के नेताओं, नीति-निर्माताओं और प्रैक्टिशनर्स को मंच पर लाकर व्यवसाय व नेतृत्व के बदलते स्वरूप पर गंभीर विमर्श करना है।

सम्मेलन में नैतिक नेतृत्व, सतत व्यावसायिक मॉडल, समावेशी विकास और मानव-केंद्रित अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी. सम्मेलन के प्रमुख विषयों में मानव केन्द्रित अर्थव्यवस्था के लिए नेतृत्व की नई परिभाषा, लाभ से परे व्यवसायिक नैतिक ढांचे, संस्थागत पुनर्नवीकरण, एआई और मानव भविष्य व पृथ्वी केन्द्रित उत्तर विकास मॉडल शामिल हैं।

यह सम्मेलन एक्सएलआरआइ की जिम्मेदार प्रबंधन शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और भावी नेतृत्व में नैतिक चेतना विकसित करने की उसकी दीर्घकालिक भूमिका को और सुदृढ़ करता है. इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में उद्योग जगत के पेशेवरों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को इस परिवर्तनकारी संवाद में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *