
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। यह एनिमेटेड फिल्म देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है। अब इस फिल्म ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने धमाकेदार अंदाज में 200 क्लब में धमाकेदार एंट्री की है। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। निर्माताओं के अनुसार, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक लगा दिया है। होम्बले फिल्म्स ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दुनिया भर में 210 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हाल ही में इस फिल्म ने ‘हनुमान’ और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘इनक्रेडिबल्स 2’ (2018) को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘महावतार नरसिम्हा’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। सैकानिलक के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे सोमवार यानी 17वें दिन 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भारत में अब तक 174.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के अवतार नरसिम्हा पर आधारित है। इस फिल्म को 40 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। भगवान विष्णु के 10 अवतारों पर बनेंगी फ़िल्में अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित ‘महावतार नरसिंह’ का निर्माण शिल्पा धवन, कुशाल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लेम प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है, जबकि इसे होम्बले फ़िल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह फ़िल्म हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में 3D और 2D में रिलीज़ हुई है। इस ब्रह्मांड के अंतर्गत भगवान विष्णु के 10 अवतारों पर फ़िल्में बनाने की योजना है। फ़िलहाल ‘महावतार परशुराम’ और ‘महावतार कल्कि’ जैसी फ़िल्मों पर काम चल रहा है।