October 22, 2025

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जौहरी पकड़ी गांव में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को डंडा लेकर खदेड़ने लगे तो उन्हें एक घर में शरण लेनी पड़ी, एक एएसआइ अकेले पड़ गए तो ग्रामीणों ने दौड़ाकर उनका कालर पकड़ लिया। बचाव में उन्होंने सर्विस रिवाल्वर से दो राउंड हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर बितर किया और उनके हत्थे चढ़ने से बचे।

वहीं से वरीय पुलिस अधिकारी को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर अमनौर पुलिस के अलावा मढ़ौरा, तरैया, भेल्दी, मकेर व गड़खा पुलिस के साथ ही क्यूआरटी एवं बीसैप के जवान व पदाधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हवाई फायरिंग करने वाले संजय कुमार अमनौर थाने के एएसआइ हैं। अमनौर थाना क्षेत्र के जलालपुर टेहटी शिल्हौरी मुख्य पथ पर जौहरी पकड़ी गांव में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे आठ वर्षीय बालक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान जौहरी पकड़ी निवासी अमरजीत राय के आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई। वह पास में ही स्थित स्कूल में पढ़ने जा रहा था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी। फिर सड़क पर पेड़ की सूखी डाल को रखकर आवागमन ठप कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आक्रोशित लोग पुलिस टीम पर हमलावर हो गए। बाद में मढ़ौरा के एसडीपीओ नरेश पासवान के साथ कई पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक तीन घंटे रोड जाम रहा। लोगों के शांत होने के बाद रोड जाम हटाया गया। इसके बाद आवागमन बहाल कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *