
भभुआ रोड स्टेशन पर मंगलवार की शाम गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस के एक बोगी का शीशा यात्रियों ने तोड़ दिया। ट्रेनों का गेट नहीं खुलने से आक्रोशित यात्री हंगामा कर रहे थे। कोई उनकी बात नहीं सुन रहा था। ऐसी स्थिति में एक यात्री ने प्लेटफार्म से इंट उठाकर एसी बोगी के शीशे पर प्रहार कर दिया। इस घटना के बाद आरपीएफ के जवान और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोषी की पहचान करने में जुट गए। मालूम हो कि सोमवार की शाम से प्रयागराज में लगे महाकुंभ के अवस पर मौनी अमावस्या का शाही स्ना करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। भभुआ रोड स्टेशन पर सोमवार शाम में करीब 3000 यात्री स्टेशन आ गए जिनको नियंत्रित करने में रेल के पसीने छूट गए। रेलवे के अधिक भीड़ को नियंत्रित करने में अपने असमर्थ महसूस कर रहे थे।