राष्ट्रीय लघु उद्योग निमग लिमिटेड, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार व ट्राइबल इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से सोनारी के ट्राइबल कल्चरल सेंटर में युवा दिवस के मौके पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं के बीच उद्योग व्यापार के प्रति जागरूकता लाना व उन्हें व्यापार से जोडक़र राज्य और समाज दोनों को मजबूत बनाना है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम कोलकाता के अधिकारी प्रदीप कुमार के अलावा काफी संख्या में आदिवासी युवा व उद्यमी शामिल हुए. इस मौके पर टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मना रहा है।
भारत युवाओं का देश है और आज युवाओं में सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। आज का सवाल यह नहीं है कि किस कंपनी में नौकरी मिलेगी बल्कि आज का सवाल है कि कौन सी कंपनी आप खड़ी करेंगे. भारत को अब नौकरी ढूंढने वाला युवा नहीं, नौकरी देने वाला ही युवा चाहिए. सच्चाई यह है कि सरकारी नौकरी सीमित है. प्राइवेट नौकरी अस्थाई है और प्रतियोगिता असहनीय है, लेकिन उद्यम में कोई लिमिट नहीं है आज आप अकेले हैं कल आप 10 लोगों को रोजगार देंगे और अगले दिन 100 परिवार आपकी वजह से भरण पोषण होगा. देशभक्ति नारा नहीं, उत्पादन और रोजगार है. आज उद्यमिता देश भक्ति का जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आज की लड़ाई बंदूक से नहीं, बाजार से है, तकनीकी से है, और उद्योग से है, आने वाले दिनों में देश का युवा सरकार से यह नहीं पूछेगा कि मुझे नौकरी देगी या नहीं बल्कि सरकार से पूछेगा कि वह देश के लिए क्या कर सकता।
स्टार्टअप कंपनी व टिक्की कॉर्डिनेटर असीम कुंडलना वेंचर कैपिटल फंड्स के बारे में लोगों को जानकारी दी गई और बताया कि आदिवासी मामले के मंत्रालय, भारत सरकार ने आदिवासी उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड योजना लायी है, जिसमें जिसमें 10 लाख से 5 करोड़ तक ऋण उपलब्ध कराया जाना है, 4 प्रतिशत का न्यूनतम ब्याज दर से. वहीं महिलाओं के लिए 3.75 प्रतिशत व 3 वर्ष का भुगतान स्थगन अवधि दिया गया है और इसमें प्राइवेट लिमिटेड या लिमिटेड कंपनी ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया की योजनाएं अच्छी है परंतु कई खामियां हैं जिससे आदिवासी उद्यमियों के लिए सुगम नहीं होगा।
