July 12, 2025

जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के अरावली कनीय हाउस में आठवीं के छात्र जीतन गौतम (13 वर्ष) का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में पंखे से झूलता हुआ मिला. शव को पंखे से उतार कर पुलिस अपने वाहन से ले जा रही थी. इसी दौरान भीड़ पुलिस वाहन को घेरकर प्रदर्शन करने लगी।

छात्र की मां केवटी पंचायत की मुखिया रुबी कुमारी व पिता संतोष कुमार साहु ने बताया कि रैयाम पुलिस हमलोग को विश्वास में लिये बिना ही शव को लेकर जा रही थी. परिजनों का आरोप था कि बिना एफएसएल की टीम पहुंचे ही रैयाम पुलिस साजिश के तहत शव को ले जा रही थी।

मुखिया रुबी ने बताया कि मेरे पुत्र को स्कूल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी जानकारी मुझे दिया करता था.सोमवार की रात भी उसने प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. हमलोगों ने उसे समझा कर कहा था कि मंगलवार को स्कूल पहुंच रहे हैं. इसके बाद घटना की जानकारी मिली. उन लोगों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *