
थाना क्षेत्र के पीपापुल मार्ग से लापता एक युवक का शव बस पड़ाव स्थित बांध किनारे संदिग्ध अवस्था में मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद लोगों ने बस पड़ाव के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी। मृतक के स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, पीपापुल रोड निवासी सुनील कुमार का पुत्र बंटी कुमार (20) शनिवार की सुबह दस बजे से लापता था।
स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। रविवार की देर रात पीपापुल रोड पर बांध किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना पर स्वजन वहां पहुंचे। शव को देखकर स्वजन चीत्कार कर उठे। यह शव लापता बंटी का था। शव बांध किनारे काफी अंदर पड़ा हुआ था, जिससे लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बस पड़ाव सड़क को जाम कर दिया।
स्वजन ने हत्या की आशंका जताई, जबकि पुलिस ने शव पर कोई जख्म के निशान नहीं पाए जाने के कारण इसे संदिग्ध बताया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि शव संदिग्ध अवस्था में मिला है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारण का पता चल सकेगा।