September 13, 2025

राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव में बीते शुक्रवार को हुए पुलिस पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों में से एक मो नासिर शाह (55 वर्ष) की मौत रविवार की सुबह हो गयी. मी नासिर राजापाकर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी लालू शाह का पुत्र था. पुलिस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने से आरोपित की मौत हो गयी. वहीं, मृतक की पत्नी शमीना खातून ने आरोप लगाया कि पुलिस की मारपीट से उसके पति की जान चली गयी. घटना के बाद सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

लगभग दस घंटे के बाद मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिमा कुमारी एवं सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय मेडिकल टीम की देख रेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के चचेरे भाई दिल मोहम्मद को सौंप दिया गया. सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि शुक्रवार की गत राजापाकर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में आइसक्रीम खरीदने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था. इसमें महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे. घटना को लेकर राजापाकर थाने में मामला दर्ज किया गया था. थाने में नामजद लोगों में से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें महुआ थाने में रखा गया था. वहां एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गयी थी, जिसे इलाज के लिए महुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी मौत हो गयीं.

बेटों की बारात की जगह निकला पिता का जनाजा राजापाकर. नासिर शाह के बेटे नसरुद्दीन की रविवार को बारात निकलनी थी. वहीं, दूसरे बेटे मो एहसान की बारात मंगलवार को जाने वाली थी. घर में सारी तैयारी पूरी हो गयी थी. रिश्तेदार और मेहमान आ चुके थे. लेकिन, सुबह-सुबह खबर आयी कि पुलिस हिरासत में नासिर की मौत हो गयी है. घर में जहां शहनाई बजनी थी, वहां क्रंदन होने लगा. मौत की खबर आने से पूरे गांव को सदमा लग गया. परिवार वालों ने बताया कि नसरुद्दीन, जिसकी रविवार को शादी होनी थी उसे भी पुलिस ने शनिवार को पिता का आधार कार्ड देने के बहाने से बुलाकर हिरासत में ले लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *