December 22, 2024

जहरीली शराबकांड में एसआईटी ने यूपी के स्पिरिट और केमिकल के आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महेश गुप्ता देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के भिंड मिश्रवलिया गांव का है। वह श्री राम केमिकल फैक्ट्री का मालिक है। इसके साथ ही यूपी से केमिकल को सारण में शराब माफिया तक पहुंचाने वाले दीपक चौधरी को छपरा से पकड़ा गया है। इन दोनों की गिरफ्तारी शराब माफिया मंटू सिंह से हुई पूछताछ के बाद की गई है।

सारण रेंज के आर्थिक अपराध इकाई जब्त करेगी संपत्ति डीआई ने बताया कि शराब कारोबार से जुड़े माफियाओं की संपत्ति आर्थिक अपराध इकाई जब्त करेगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर पत्र भेजा जा रह है। इस कांड में जितने भी लोग शामिल हैं उन सभी के खिलाफ साक्ष्य जुटा लिया गया है। डीआईजी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले व राज्य के बाहर भी छापेमारी की जा रही है। अभी इस मामले में अन्य तथ्य भी आने के आसार हैं।

डीआईजी निलेश कुमार ने रविवार को बताया कि स्पिरिट और केमिकल की आपूर्ति जनता बाजार के दीपक चौधरी को होती थी। मंटू सिंह स्पिरिट खरीद कर अपने सहयोगी रुदल मांझी, रजनीकांत व मितुल मांझी के माध्यम से सारण और सीवान जिले के छोटे-छोटे शराब कारोबारी आपूर्ति करता था। इस मामले में दोषी पाये गये मशरक और भगवानपुर हाट के थानाध्यक्ष और दो चौकीदार को डीआईजी निलेश कुमार ने निलंबित कर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *