October 22, 2025

पटना एसटीएफ की टीम ने गोलीकांड में वांछित भोजपुर जिले के एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी भागलपुर औद्योगिक क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार अंकुश पाठक चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठकुरी गांव का निवासी है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है।
भोजपुर एसपी राज ने मंगलवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ व जिला पुलिस ने छापेमारी कर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठकुरी गांव निवासी अंकुश पाठक की गिरफ्तारी की है। उसके विरुद्ध चरपोखरी थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
ठकुरी गांव में एक शादी समारोह के दौरान उसने व एक अन्य ने हर्ष फायरिंग की थी। इस फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने 13 अक्टूबर को मामला दर्ज किया था। उस समय से ही वह फरार था। चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमारने बताया कि गिरफ्तार आरोपित वर्ष 2019 में भी एक कांड में आरोपित रहा है। हालांकि, सिर्फ एक केस में फरार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *