
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों पर जाली नोट तस्कर ने स्थानीय भीड़ को उकसाकर हमला करवा दिया। घटना सोमवार दोपहर किशनगंज सदर थाना क्षेत्र स्थित बेलवा बाजार की है। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी टीम ने चिचुआबाड़ी से तस्कर का पीछा शुरू किया था। तस्कर बाइक से था। सिविल ड्रेस में पीछा कर रहे एसएसबी जवानों ने सदर थाना क्षेत्र स्थित बेलवा के पास आकर तस्कर को पकड़ा, लेकिन उसने एसएसबी जवानों के साथ मारपीट की और शोर मचा दिया कि उसका अपहरण किया जा रहा है। इसके बाद लोगों ने एसएसबी जवानों को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी। इसमें पांच जवान घायल हो गए।
हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से एसएसबी जवानों को निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जवानों में राजेश टुडू, राजेश कुमार सहनी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, रामशरण साह और अंजय कुमार राम हैं। घटना की सूचना पर एसएसबी के कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। मारपीट के दौरान दो एसएसबी जवानों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। घटना के बाद सदर थाना पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस बेलवा में कैंप कर रही है।
तस्करों और हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि एसएसबी की आसूचना इकाई की टीम ने सीमा से लगे चिचुआबाड़ी से रेकी कर तस्कर का पीछा करना शुरू किया था। इसी दौरान यह घटना घटित हुई। एसपी सागर कुमार ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।