January 10, 2026

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी ने सोनबरसा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कफ सिरप की खेप जब्त की है। यह कार्रवाई पिलर संख्या 323/12 के पास की गई, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 700 मीटर अंदर स्थित है। एसएसबी जवानों ने मौके से कुल 75 बोतल अवैध सिरप बरामद किया। इसके साथ ही एक यामाहा स्कूटी भी जब्त की गई है। स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर सु.प.प्र. 01-012प 6924 है। कार्रवाई के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पहला आरोपी बिक्रम लामा, पिता बुद्धि लामा, निवासी बागमती, नेपाल है। जबकि दूसरा आरोपी पवन शाह, पिता स्वर्गीय नंदलाल शाह, निवासी बागमती, नेपाल बताया गया है। प्राथमिक जांच में मामला सीमा पार अवैध तस्करी से जुड़ा प्रतीत होता बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *