वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल में स्थित वाल्मीकि आश्रम से लौट रहा श्रद्धालुओं का जत्था तमसा नदी में अचानक पानी बढ़ने से फिर फंस गया।
इससे वहां चीख-पुकार मच गई। श्रद्धालु बचाने के लिए शोर मचाने लगे। जानकारी मिलते ही पास में तैनात एसएसबी के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू कर श्रद्धालुओं को बचा लिया। जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धालुओं को तेज धार में बहने से बचाया और उन्हें बाहर निकाला। बचाये गये श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज व वाल्मीकिनगर के थे। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि सोमवार शाम यूपी के महाराजगंज के तुषार गुप्ता व वाल्मीकिनगर के राहुल कुमार रजक के साथ चार-चार समेत कुल 10 श्रद्धालु वाल्मीकि आश्रम में दर्शन करने गये थे।