January 15, 2026

सशस्त्र सीमा बल (SSB) और गया जिला पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। 29वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के कुशल निर्देशन में चलाए गए इस तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को पननवा टांड के घने जंगलों से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई नक्सलियों द्वारा इलाके में हथियार और गोला-बारूद छिपाए जाने की पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी। अभियान का नेतृत्व ‘डी’ समवाय सलैया के निरीक्षक (सामान्य) अनुज कुमार पाठक ने किया। एसएसबी और भदवार थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से रबदी पहाड़ी और पननवा टांड के दुर्गम जंगली क्षेत्रों की घेराबंदी कर सघन तलाशी शुरू की। इलाके की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के संभावित ठिकानों और छिपने की जगहों को खंगाला, जिसके परिणामस्वरूप यह बरामदगी संभव हो सकी।

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए तीन घातक हथियार मिले। इनमें 30 इंच बैरल वाली एक 12 बोर की बंदूक और लगभग 1.5 फीट लंबे .315 एमएम साइज के दो देशी कट्टे (हथियार) शामिल हैं। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इन हथियारों को सुरक्षित स्थान पर डंप किया था, जिसे वक्त रहते पुलिस ने ढूंढ निकाला।

बरामद किए गए सभी हथियारों को एसएसबी ने विधिक कार्रवाई और आगे की जांच के लिए भदवार थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। गया जिला पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि ये हथियार किस नक्सली संगठन के थे और इन्हें वहां कब रखा गया था। इस सफलता को इलाके में नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने इस सफल अभियान के बाद कहा कि नक्सलियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसएसबी का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। दुर्गम इलाकों में जिला पुलिस के साथ मिलकर की जा रही ऐसी कार्रवाइयों से न केवल नक्सलियों के मनोबल टूटे हैं, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भाव भी बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *