October 21, 2025

पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात एस टू बोगी में चिंगारी भड़कने से अफरातफरी मच गई। रात 11.46 बजे ट्रेन के पटना जंक्शन से खुलने के बाद एस टू के बैटरी पैनल में शॉट सर्किट हो गया। इससे लपटें निकलने लगीं और एस टू बोगी में धुआं भरने लगा। ट्रेन फुलवारीशरीफ पहुंचने ही वाली थी कि पायलट और गार्ड को इसका पता चला।

बीच ट्रेन में अफरातफरी मच गई। यात्री अपने-अपने सामान उठाकर भागने लगे। ट्रेन की एस वन और एस श्री बोगी में भी भगदड़ से हालात हो गए। इधर ट्रेन के चेकिंग स्टॉफ ने आनन-फानन में इसकी जानकारी कंट्रोल को रात 12 बजे फुलवारी के पास बोगी में भरा धुंआ, खाली कराया गया दी जिसके बाद आधे घंटे तक हावड़ा-डीडीयू रेलखंड पर पटना और दानापुर के बीच ट्रेन परिचालन रोक दिया गया।

इधर चिंगारी भड़कने की जानकारी मिलने ही ट्रेन के रनिंग स्टॉफ मौके पर पहुंचे और फायर एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल कर चिंगारी को बुझाया। फुलवारी स्टेशन से दानापुर जंक्शन के बीच ट्रेन की एस टू बोगी पूरी तरह खाली रही। ट्रेन के दानापुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद इसकी सघन जांच संरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने की। रात सवा एक बजे तक ट्रेन दानापुर स्टेशन पर ही खड़ी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *