January 23, 2026

गया जिला मुख्यालय से 104 किलोमीटर डुमरिया प्रखंड के बोधि थाना के गोटीबांध गांव में गुरुवार की दोपहर बाद अचानक अप्रिय सूचना पहुंची।
गोटीबांध गांव के पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार भाटापारा जिले की निपनिया तहसील के ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात एंड स्टील संयंत्र में डस्ट सेटलिंग चैंबर में हुई। दुर्घटना में छह श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गर्म राख और डस्ट से यह श्रमिक बुरी तरह जल गए थे। दुर्घटना में पांच श्रमिकों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है।
सूचना आने के बाद गांव में मातम छा गया। मृतक और घायल के परिवार के सदस्य गोटीबांध में थे। वह सूचना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
स्वजन तत्काल छत्तीस के लिए रवाना हो गए। गुरुवार की देर शाम गांव में मातम छा गया। डुमरिया के अंचलाधिकारी संजय कुमार ने जागरण को बताया कि छतीसगढ़ के स्टील फैक्ट्री में घटना घटी है। वैसे मजदूर 10 दिन पहले गया जिले के गोटी बांध से छत्तीसगढ़ फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे। फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ है l सीओ ने बताया कि मृतक के स्वजन व ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को सभी मृतक को पैतृक गांव लाया जाएगा। जहां सामूहिक दाह संस्कार किया जाएगा। सीओ ने बताया कि सभी मृतक के दाह संस्कार करने के लिए सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी सुविधा दी जाएगी।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार गोटीबांध गांव 80 घरों की बस्ती है, जहां अधिक संख्या मांझी समाज की है। गांव में कार्य नहीं मिलने की स्थिति में कई ग्रामीण छत्तीसगढ़ के फैक्ट्री में पहले से कार्य करते हैं। उनके माध्यम से वहां इन मजदूरों को काम मिला था, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि जहां रोजगार और जीवनयापन के लिए कार्य करने गए हैं। वहां मौत की जानकारी गांव तक आ जाएगी। फिलहाल मृतक के घरों में कई सदस्य गांव में माैजूद नहीं है। ग्रामीण रविंद्र राय बताते है कि हादसे में मरने वाले 22 वर्षीय श्रवण कुमार पिता शंकर भुइया, 22 वर्षीय राजदेव कुमार पिता सुंदर भुइया, 31 वर्षीय जितेंद्र भुइया पिता रामकेवल भुइया, 42 वर्षीय बदरी भुइया पिता छटू भुईया, 40 वर्षीय विनय मुझया पिता मंगर भुइया, 40 वर्षीय सुंदर भूइया पिता शिबरन भूइया शामिल है।
मृतकों में सुंदर भुइया का पुत्र जीतेंद्र भुइया और सुंदर भुइया दोनों बाप बेटा है। शेष मृतक गोतिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *