December 27, 2025

रघुनाथपुर थाने के टारी बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने जेवर दुकान में डाका डाला। अपराधी कितने के गहने और नगदी लूट ले गए, इसका खुलासा नहीं हो सका है। एसपी मनोज तिवारी का कहना है कि लूट में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब 6 की संख्या में अपराधी अचानक कृष्णा ज्वेलर्स व बर्तन भंडार दुकान पर आ धमके। दो बाइक से आए इन अपराधियों ने दुकान में प्रवेश करते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इधर, अपराधियों द्वारा की गई इस फायरिंग से बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने दुकान में प्रवेश करते ही ज्वेलरी दुकानदार कृष्णा सोनी पर पिस्टल तान दी। इसके बाद चंद मिनटों में ही दुकान के सारे गहने और रुपये पोटली में बांध लिए। दुकानदार को गुरुवार को टारी बाजार में बोरे में लूट के सामान के साथ अपराधी।धमकाया और हवाई फायरिंग करते हुए चलते बने। अपराधियों के मौके से चले जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। इधर, बाजार के दुकानदारों ने बताया कि अपराधियों ने छह से सात राउंड फायरिंग की है। सभी के चेहरे और मुंह ढंके थे। इस घटना में कितने के आभूषण-लूटे गए हैं, यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

25-30 लाख के गहनों की लूट का अंदेश दुकान के मालिक कृष्णा सोनी ने बताया कि करीब 25 से 30 लाख रुपए के गहने की लूट हुई है। लेकिन अभी आवेदन लिखा जा रहा है। सभी गहनों की कीमत का मिलान करने के बाद आवेदन दिया जाएगा। वहीं एसपी का कहना है कि दुकानदार ने आवेदन नहीं दिया है। कितने के गहने की लूट हुई है, इसका पता आवेदन मिलने के बाद ही चलेगा। वैसे पुलिस मामले में छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *