सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आज चैम्बर सभागार में नववर्ष के उपलक्ष्य में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष मानव केडिया ने उपस्थित सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आने वाले समय में सिंहभूम चैम्बर, झारखंड राज्य के अन्य चेंबरों के साथ मिलकर एक सामूहिक बैठक आयोजित करने की योजना बना रहा है, ताकि उद्योग एवं व्यापार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और मांगों को झारखंड सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि सिंहभूम चैम्बर झारखंड से बाहर के राज्यों—छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा—के चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी निरंतर संपर्क में है। इन सभी चेंबरों के सहयोग से एक संयुक्त बैठक आयोजित कर साझा मुद्दों को समेकित करते हुए संबंधित सरकारों के समक्ष पेश किया जाएगा। कार्यक्रम में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री मुरलीधर केडिया, श्री गौतम चंद गोलछा एवं श्री उमेश कांटिया उपस्थित रहे। साथ ही फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री रतन मोदी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। पूर्व अध्यक्षों ने सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए चैम्बर की एकजुटता एवं सशक्त भूमिका पर बल दिया।
चैम्बर के पदाधिकारियों में अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), राजीव अग्रवाल, श्री हर्ष बांकरेवाल, सुरेश शर्मा (लिप्पू) व विनोद शर्मा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में प्रमुख सदस्यों के रूप में मनोज गोयल, सॉवरमल शर्मा, दिलीप काउंटिया, अरुण अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, आनंद चौधरी, अमित सरायवाला, भवानी शंकर गुप्ता, विशाल (JMD), श्रवन देवुका, सतीश सिंह, कमल मकाती, पंकज छाबड़ा एवं विनोद कसेरा शामिल रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन चैम्बर के महासचिव पुनीत कांवटिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर चैम्बर के बड़ी संख्या में गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने नववर्ष को आपसी सौहार्द एवं सकारात्मक संकल्पों के साथ मनाया।
