गोह थाना क्षेत्र के पेमा गांव मोड़ के पास स्थित प्राचीन सूर्यमंदिर में गुरुवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर भगवान सूर्य की प्रतिमा से चांदी का मुकुट और छतरी चुरा लिया। बाजार में इनकी कीमत चार लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। घटना की जानकारी रविवार सुबह तब हुई, जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है और प्रतिमा से मुकुट व छतरी गायब हैं। इसकी सूचना गोह थाना को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मंदिर पर पहुंची और जांच शुरू की।मंदिर के पुजारी संजय यादव ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात मंदिर बंद कर अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह पूजा के लिए पहुंचे, तो ताला टूटा मिला और प्रतिमा से मुकुट एवं छतरी गायब थे। ग्रामीण सुनील शर्मा ने बताया कि मुकुट और छतरी लगभग दो किलो चांदी से बने थे, जिनकी बाजार में कीमत करीब चार लाख रुपये से अधिक है। चोरी की खबर फैलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि सूर्य मंदिर का निर्माण वर्ष 2006 में गांव के इंजीनियर कुंदन सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से कराया था। इसके बाद विधिवत रूप से भगवान सूर्य की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी।
