December 22, 2025

उत्तर प्रदेश संघ की ओर से मोतिलाल नेहरू पब्लिक स्कूल परिसर में श्रीराम कथा का आयोजन 23 से 31 दिसम्बर तक किया जाएगा. एक जनवरी, 2026 को हवन और महाप्रसाद के साथ कथा का समापन होगा। मोतिलाल नेहरू स्कूल परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष अखिलेश दुबे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह श्रीमद्भागवत कथा के बाद अब श्रीराम कथा का आयोजन 23 दिसम्बर से किया जा रहा. कथा कलश यात्रा के साथ की जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा का यू-ट्यूब व फेसबुक पर प्रसारण होगा।

उन्होंने कहा कि इस भक्तिमय, संगीतमय श्री राम कथा के भव्य आयोजन में कथाव्यास पं0 जगदीश भूषण मिश्र जी महाराज, अवध (अयोध्या जी) वाले बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत करेंगे. कथा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शुरू होगी. महासचिव डा. डी. पी. शुक्ल ने बताया कि सनातन संस्कृति को अक्षुण्य रखने के लिए सभी सदस्य, स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, छात्र व जमशेदपुर की धर्मानुरागी जन मानस इसमें भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि रामायण के अलग-अलग मुख्य दृश्यों की झांकी भी कथा के मध्य दिखायी जायेगी. पहले दिन भव्य कलश यात्रा स्वर्णरेखा घाट मानगो से स्कूल परिसर तक गाजे-बाजे के साथ निकलेगी, जो प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ होगी. कथा का सर्वतोभद्र, कलश, नवग्रह, षोडश मात्रिका वेदियों का पूजन आदि समापन होगा।

नौ दिनों तक चलने वाली श्रीराम कथा की महिमा, सती चरित्र, शिव पार्वती विवाह, रामजन्मोत्सव, बाल लीला, धनुषयज्ञ, श्री सीता-राम विवाह, वनगमन, केवट प्रेम, भरत चरित्र, शबरी प्रेम हनुमत चरित्र, सीता खोज, रावण वध, एवं राम राज्याभिषेक का वर्णन क्रमश: कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे. इस मौके पर रवि दुबे, ओंकारनाथ सिंह, ललन प्रसाद राय, शिव शंकर मिश्रा, उमाशंकर, तरुणकान्त व बी एन दुबे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *