जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिवमंदिर में सोमवार को श्री गीता जयंती पर भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सुबह 9 बजे से विद्वान आचार्य गणों के सानिध्य में श्री गीता जी का विधि विधान से पूजा का कार्यक्रम हुआ व इसके बाद श्रीमद्भागवत गीता के संदेश पर विद्वान पुरोहित की ओर से व्याख्यान दिया गया।
उसके बाद 11 विद्वानों ने स्वर सामूहिक रूप से श्रीमद्भागवत गीता का मूल पाठ किया गया. कार्यक्रम के समापन पर गीता जी की दिव्य आरती करने के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर छीतरमल धूत, अरुण अग्रवाल, पवन सिंगोदिया, दीपक सिंगोदिया, अंजनी सिंगोदिया, सांवर मल शर्मा समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
