पटना : राज्य में पिछले 40 दिनों में दो तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। इस वर्ष अगस्त में आईपीएस काम्या मिश्रा ने त्यागपत्र दिया था और गुरुवार को आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने की घोषणा की।
वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे मौजूदा समय में पूर्णिया महानिरीक्षक के पद पर थे प्रक्षेत्र के पुलिस । उन्होंने अपने इस्तीफे के कारणों को व्यक्तिगत बताया है। माफिया हो या मनचले उनके बीच श्री लांडे का नाम एक खौफ कि भांति था।
इस बीच, चर्चा यह भी है कि शिवदीप लांडे आने वाले विधानसभा चुनाव में पटना के किसी भी सीट से बतौर उम्मीदवार खड़ा हो सकते हैं। लांडे ने अपने इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।