September 4, 2025

थाने की पुलिस ने तीन लाख रुपये, आठ मोबाइल, चार एटीएम कार्ड व दो वाहनों के साथ सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में शनिचरी थाने के पकड़ीहा का आदर्श कुमार, बगहा के चौतरवा थाने के सिसवा का प्रमोद कुमार, भैरोगंज के पटखौली का इमरान हुसैन, भैरोगंज के ही भोलापुर खरहट को अरशद अंसारी, लौरिया थाने के तेलपुर निवासी अबसार आलम व परवेज आलम तथा रामनगर के मील बहुअरी का मो कासिम शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार रविवार को बेतिया साइबर थाना को सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी ठगी की राशि को लेकर गाड़ी एवं दो बाइक के साथ मनुआपुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं।

इसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया, जिसमें कार से रुपये बरामद किये गये. साथ ही सात साइबर फ्रॉड को दबोच लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *