बांका जिले के प्रोन्नत मध्य विद्यालय, माणिक पथड्डा में सोमवार को सात बच्चों ने नमक समझकर रसोइघर में रखी यूरिया खाद खा ली। पहली व दूसरी कक्षा के सात बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को दस्त होने लगा, तब शिक्षकों को जानकारी मिली। बच्चों को फुल्लीडुमर अस्पताल लाया गया। वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अभिभावकों ने इसके लिए रसोइया किरण देवी, ब्यूटी देवी एवं अनिता देवी समेत ह प्रभारी प्रधानाध्यापक रामरक्षा प्रसाद को जिम्मेदार ठहराया है। धान के है खेत में खाद देने के लिए रसोइया नेम यूरिया की बोरी वहां रखी थी।