द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की एआई इन आईसीएसआई कमेटी की ओर से आईसीएआई जमशेदपुर शाखा की ओर से सेंटर फॉर एक्सीलेंस में ‘एआई फॉर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व पेशेवरों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के व्यावहारिक उपयोग, आधुनिक तकनीकों व वित्तीय लेखा कार्यों में स्वचालन (ऑटोमेशन) की संभावनाओं से अवगत कराना रहा।
इस मौके पर द इंंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ जमशेदपुर चैप्टर के चेयरमैन सीए कौशलेन्द्र दास ने कहा कि आने वाले समय में एआई चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे का अभिन्न अंग बन जाएगा और प्रोफेशनल्स को तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. तकनीकी सत्रों में सीए श्याम अग्रवाल ने वाइव कोडिंग विद एआई विषय पर प्रस्तुति दी, जिसमें एआई के माध्यम से कोडिंग एवं प्रोसेस ऑटोमेशन को सरल तरीके से समझाया गया. वहीं सीए राजेंद्र रामपुरिया ने ‘फाइनांसियल स्टेटमेंट्स ऑटोमेशन विद टॉली‘ विषय पर व्यावहारिक उदाहरणों के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसे प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी बताया।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता सीए आदित्य कुमार जाजोदिया व द्वितीय सत्र की अध्यक्षता सीए पी के वर्मन ने किया. कार्यक्रम की सफलता पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्् जमशेदपुर के उपाध्यक्ष सीए आनंद अग्रवाल ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों व आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया. इस आयोजन सचिव सीए ऋषि अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सीए मुकुंद केडिया, सीए योगेश शर्मा, सिकासा चेयरमैन सीए चेतन अग्रवाल सहित शाखा टीम का अहम योगदान रहा. प्रतिभागियों ने तकनीकी ज्ञानवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया।
