एक्सएलआरआई में आयोजित अंंतर्राष्ट्रीय एथिक्स कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता डा. प्रसाद काइपा ने नेतृत्व को स्मार्ट से वाइज बनने की यात्रा बताते हुए आत्मचिंतन व नैतिक चेतना को अनिवार्य बताया. वहीं एक्सएलआरआई के निदेशक डा. फादर जॉर्ज सेबास्टियन, एस जे ने औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा कि वास्तविक नेतृत्व आक्रामक प्रतिस्पर्धा से नहीं, बल्कि करुणा, नैतिक विवेक व ईमानदारी से जन्म लेता ह एक्सएलआरआई के जेआरडी टाटा फाउंडेशन पर फॉर बिजनेस एथिक्स की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय एथिक्स कांफ्रेंस की थीम ‘रीइमैजिनिंग बिजनेस एंड लीडरशिप- एथिक्स, सस्टेनेबिलिटी एंड द फ्यूचर ऑफ रिस्पॉन्सिबल ग्रोथ।
इस सम्मेलन ने भारत सहित उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संदर्भ में नैतिक नेतृत्व, सतत विकास व जिम्मेदार व्यापार मॉडल पर गहन विमर्श के लिए देश-विदेश से आए शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, छात्रों व प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच पर एकत्रित किया गया. एक्सएलआरआई के निदेशक डा. फादर जॉर्ज सेबास्टियन, एस जे ने औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा कि वास्तविक नेतृत्व आक्रामक प्रतिस्पर्धा से नहीं, बल्कि करुणा, नैतिक विवेक व ईमानदारी से जन्म लेता है. डीन (एकेडमिक्स) डा. संजय पात्रो और जेआरडी टाटा फाउंडेशन फॉर बिजऩेस एथिक्स के चेयरमैन डॉ. फादर जोसेफ मैथ्यू, एस.जे. ने मुख्य वक्ताओं का अभिनंदन किया. कॉन्फ्रेंस की थीम पर कीनोट भाषण, पैनल चर्चाएं, लीडरशिप वर्कशॉप, शोध पत्र प्रस्तुतियां और फायरसाइड स्टोरीटेलिंग सत्र आयोजित किए गए।
जिसमें प्रसिद्ध विचारक नवी राजू ने ‘जुगाड़’ और फ्रूगल इनोवेशन को सामाजिक भलाई के लिए जिम्मेदारी से अपनाने पर बल दिया, वहीं डॉ. प्रसाद काइपा ने नेतृत्व को स्मार्ट से वाइज बनने की यात्रा बताते हुए आत्मचिंतन व नैतिक चेतना को अनिवार्य बताया. समापन सत्र में अपने विचार रखते हुए डा. फादर जोसेफ मैथ्यू, एस.जे. ने एक्सएलआरआई के उस सतत मिशन को दोहराया, जिसके तहत संस्थान नैतिक, सामाजिक रूप से जागरूक व मानवीय मूल्यों से युक्त नेतृत्व तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है. कांफ्रेंस में 22 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए. 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 22 का प्रस्तुतीकरण हुआ. श्रेष्ठ एब्सट्रैक्ट पुरस्कार अर्पिता साहू, पंकज कुमार, डॉ. अभिजीत रॉय, अनुष्का अग्निहोत्री और अमित कुमार मोडक को प्रदान किए गए. कुल मिलाकर 8 आमंत्रित वक्ताओं व 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हाइब्रिड मोड में भाग लिया।
