
वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे दखिनगांव के पास बाइपास के किनारे तालाब में सोमवार की रात 12 बजे स्कॉर्पियो गिर गयी। इससे कार सवार पति-पत्नी एवं दो बेटों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान खिंजरसराय प्रखंड क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के किसान 43 वर्षीय शशिकांत शर्मा, उनकी पत्नी 40 वर्षीया पत्नी रिंकी, बेटा 17 वर्षीय सुमित आनंद व छोटा बेटा पांच वर्षीय बालकृष्ण के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार, शशिकांत शर्मा बिहारशरीफ में एक दोस्त के यहां से श्राद्ध कर्म में भाग लेकर घर लौट हे थे। देर रात दखिनगांव बाइपास र अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित कर तालाब में जा गिरी। इस दौरान चंद मिनटों में चारों की सांसें थम गयीं। वहीं, ड्राइविंग कर रहा युवक सिंटू किसी तरह बाहर निकल आया वह जख्मी हालत में मिला और उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराय गया है।