खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट पर बुधवार शाम करीब पांच बजे बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता रूपक सहनी (23) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय रूपक शादीपुर घाट स्थित अपनी फोटोस्टेट की दुकान में बैठे थे।
बाइक सवार बदमाशों ने नजदीक से रूपक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। रूपक भाजपा जिला आईटी सेल के संयोजक दीपक सहनी के छोटे भाई थे और स्वयं भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए
गए हैं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में दो बदमाश सोनू व मोनू को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि पुलिस का शराब तस्करों से साठगांठ है। रूपक इसका विरोध करता था।
