January 16, 2026

राजस्थान के जयपुर में एक सेठ के घर हुई 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के देवनडीह गांव से आरोपित मंटू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर कुल 52 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसमें से 25 लाख रुपये बेलहर बाजार स्थित उसके घर से और 27 लाख 50 हजार रुपये देवनडीह गांव स्थित उसके पैतृक मकान से मिले हैं। जयपुर से आई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार अतिरिक्त ढाई लाख रुपये आरोपित के ही हो सकते हैं। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय के आदेश से जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपित मंटू ठाकुर करीब 15 वर्ष की उम्र में रोजी-रोटी की तलाश में जयपुर चला गया था। वहां बजाजनगर थाना क्षेत्र निवासी सेठ नितिन फतेहपुरिया के घर वह आठ से दस हजार रुपये मासिक वेतन पर खाना बनाने का काम
करता था। धीरे-धीरे वह सेठ का विश्वसनीय नौकर बन गया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने सेठ के घर से 50 लाख रुपये चोरी कर लिए। बताया जाता है कि आरोपित ने बेलहर बाजार में 20 से 30 लाख रुपये प्रति कट्ठा की दर से पांच कीमती भूखंड खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इसके अलावा उसने देवनडीह गांव में पक्का मकान भी बनवाया है। एक साल पूर्व जयपुर पुलिस के साथ एक महिला भी गांव आई थी, जिसने खुद को आरोपित की दूसरी पत्नी बताया था। मंटू ठाकुर तीन भाइयों में मंझला है। उसका बड़ा भाई गांव में रहकर मजदूरी करता है, जबकि छोटा भाई जयपुर के एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *