November 14, 2025

राउंड टेबल इंडिया के तहत चल रहे आरटीआई वीक व बाल दिवस के उपलक्ष्य में पांचवें दिन जमशेदपुर के टेबल जेवाईआरटी 338 व जेजीएसआरटी 224 की ओर से प्रेरणादायक सामुदायिक सेवा पहल का आयोजन किया गया. जिसके तहत 100 बच्चों से अधिक बच्चों को पी एंड एम मॉल हाईटेक सिटी सेंटर में सिने पॉलिस में फिल्म ‘महायोद्धा रामा’ दिखायी गई. इस उनके साथ स्कूलों की शिक्षिकाएं भी मौजूद थी. बच्चों के लिए यह दिन हंसी, उत्साह व आनंद से भरपूर रहा. कई बच्चों के लिए यह उनका पहला सिनेमा अनुभव था. सिनेमा देखकर स्कूली बच्चे रामायण से अवगत हुए. बच्चों ने कहा कि फिल्म देखने के बाद यही सीख मिली कि हमेशा असत्य पर सत्य की जीत होती है. इस दौरान बच्चों ने पॉपकॉर्न व जूस का भी आनंद लिया।

यह आयोजन राउंड टेबल इंडिया की एक राष्ट्रीय मुहिम का हिस्सा था, जिसके तहत देशभर के अलग-अलग एफटीई स्कूलों के 13 हजार से अधिक बच्चों को फिल्म दिखलायी गई. जेवाईआरटी 338 के चेयरमैन ऋषभ अगवाल जेजीएसआरटी 224 के चेयरमैन विवेक नरेड़ी ने कहा कि ऐसे क्षण हमें हमारे आंदोलन के असली उद्देश्य की याद दिलाते हैं. बच्चों के जीवन में खुशी, प्रेरणा और नए अनुभव जोडऩा ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, टेबलर्स दिलजोत संधू, तनय जौहर, अरुष साबरवाल आदि योगदान रहा।

यह कार्यक्रम राउंड टेबल इंडिया के मूल मंत्र शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता की सच्ची भावना को दर्शाता है जहां समाज के वंचित बच्चों को सशक्त, शिक्षित और प्रसन्न बनाने का सामूहिक प्रयास किया गया। राउंड टेबल इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है जो शिक्षा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में काम करता है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है. यह संगठन देश भर में सरकारी व जरूरतमंद स्कूलों का निर्माण, मरम्मत व आधुनिकीकरण करता है. इसके अलावा यह स्वास्थ्य, स्वच्छता व आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में भी योगदान देता है. राउंड टेबल इंडिया के सदस्य स्वयंसेवक होते हैं, जो समय, संसाधन व ऊर्जा देकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *