निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने वैशाली जिले के अंचल राजस्व कर्मचारी राजेश रौशन राम को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। उन पर जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में घूस मांगने का आरोप है।
आरोपी राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुरकी विशेष निगरानी अदालत में उपस्थित कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की
कार्रवाई होगी।
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली के बालुकाराम मोहम्मदपुर निवासी विनय कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारी पर दाखिल-खारिज के लिए घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। सत्यापन के बाद आरोप का प्रमाण मिलने पर केस दर्ज कर ट्रैप की कार्रवाई की गयी। उनको वैशाली के रघवापुर शिव मंदिर के नजदीक से गिरफ्तार किया गया
