जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने वाले एमबीबीएस 2023 बैच के सभी छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की सिफारिश एनएमसी से की गई है। इसमें छात्रों को एक-एक सेमेस्टर बैक करना, 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाना, आगे पुरस्कार से वंचित करना, एडमिशन निरस्त करना, कुछ माह के लिए कॉलेज से निकाल देना आदि का जिक्र किया गया है। कॉलेज सूत्रों की मानें तो दोषी एमबीबीएस छात्रों को एक-एक सेमेस्टर बैक होना पड़ेगा। वहीं छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले सीनियर एमबीबीएस छात्रों को सेमेस्टर बैक के साथ-साथ 25-25 हजार का जुर्माना भी भरना पड़ेगा। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि एनएमसी की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।