युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार गफ्फार मियां ने शुक्रवार सुबह गले में फंदा लगाकर – थाने की हाजत में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने थाने पर पथराव किया। पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य व जांच के बाद पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपित ने हाजत में अपनी ही लुंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चकिया की अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष
कुमार व अंचल अधिकारी रणधीर कुमार मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में हाजत से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पत्नी रुबीना खातून ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति की हत्या पुलिस हिरासत में की
गई है। रुबीना ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चकिया, केसरिया और पिपरी थाने, मेहसी, बजरंग ओपी थाना क्षेत्र से पुलिस बल को बुलाया।
