October 20, 2025

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के पटना स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान बेशकीमती 10 भूखंड, 7.56 लाख नकद, विभिन्न म्यूचुअल फंड, शेयर में निवेश के दस्तावेज बरामद हुए हैं। भूखंडों की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है। जांच एजेंसी जब्त दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है।
अधीक्षण अभियंता के ठिकानों से पांच बैंकों की पासबुक और पंजाब नेशनल बैंक, कंकड़बाग शाखा में लॉकर तथा एक टाटा नेक्सॉन कार जब्त किए गए हैं। छापेमारी के पूर्व निगरानी की टीम ने अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के खिलाफ एक करोड़ 12 लाख 58 हजार 41 रुपये आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला बुधवार को दर्ज किया।

ब्यूरो सूत्रों के अनुसार, केस दर्ज करने के वक्त कंकड़‌बाग स्थित पूर्वी इंदिस नगर निवासी संजीव कुमार की संपत्ति कुल जात आय से 44.38 प्रतिशत अधिक मानी गई थी। लेकिन, छापेमारी के बाद जब्त जमीन और निवेश के कागजात के आधार पर उनकी संपत्ति इससे कई गुना अधिक होने का अनुमान है।लॉकर से खुलेंगे बड़े राजः संजीव कुमार के लॉकर को खोलनेऔर जांच के लिए ससंबंचित बैंक शाखा को पत्र लिखा जाएगा। इस लॉकर में सोना-चांदी और कीमत्ती धातुओं के अतिरिक्त निवेश के दस्तावेव मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *