
मोतिहारी पुलिस ने हरसिद्धि थांना क्षेत्र की मुरारपुरá पंचायत के सरिसवा गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर मुखिया फरजाना अंसारी के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। फरजाना कुख्यात कमरुद्दीन मियां की पत्नी है। मामले में पुलिस ने मुखिया को हिरासत में लिया है, जबकि पति कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। कमरुद्दीन पर विभिन्न थानों में 21 केस दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुख्यात कमरुद्दीन के ठिकानों से अत्याधुनिक हथियार बरामद किये गये हैं। इनमें एक • कार्बाइन, एक राइफल, 5 पिस्टल, 100 से अधिक कारतूस, सात लग्जरी वाहन बरामद किये गये हैं। बरामद गाड़ियों की कीमत दो करोड़ आंकी गई है।