नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान किया है. तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 36.7 फीसदी बढ़कर 1430 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1046 करोड़ रुपये पर था.
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कुल आय (Revenue) 31.5 फीसदी बढ़कर 4292 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 4001 करोड़ रुपये थी. वहीं EBITDA में भी 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 1549.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1932.9 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी का मार्जिन भी बेहतर होकर 45 फीसदी पर पहुंच गया, जो पिछले साल 38.7 फीसदी था.
