
पूर्णिया कॉलेज के मेडिकल के एक छात्र का नामांकन रद्द कर दिया गया है। एनएमसी के निर्देश के आलोक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य हरिशंकर मिश्र ने सारण जिला के छात्र का नामांकन रद कर दिया।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। बताया गया कि सारण के रहने वाले छात्र के बदले दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र ने परीक्षा दी थी। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्र ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराया था।