December 23, 2024

पीजी फिजिक्स विभाग में बुधवार को घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला। पीजी फिजिक्स के शिक्षक डा. सुदेश कुमार जायसवाल की पत्नी विभाग पहुंचीं और चेंबर में ही पति से उलझ गईं। आरोप-प्रत्यारोप से शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हाथापाई तक पहुंच गया। पत्नी ने कालर पकड़ कर पति को चेंबर से बाहर खींच लिया। उनकी पिटाई भी कर दी। खींचतान में डा. सुदेश की शर्ट भी फट गई। मामले की जानकारी होने पर विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची।

एसआइ धर्मेंद्र कुमार ने शिक्षक की पत्नी साधना कुमारी को किसी तरह समझाकर शांत किया। इसके बाद वह विभाग से निकलीं। घर की लड़ाई विभाग तक पहुंची साधना कुमारी ने पति के विरुद्ध महिला थाने में 12 अक्टूबर को गंभीर आरोपों में केस दर्ज कराया है। इसमें कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगा महिला खुद ही पीजी विभाग पहुंच गई। वहां पहले हेड और अन्य शिक्षकों से पति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पति के चेंबर चली गईं। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

महिला का आरोप है कि जिस फ्लैट में वह रहती है। पति ने उसे बेच दिया है। अब उसके रहने- खाने का ठिकाना खत्म हो गया है। पति ने उसे सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। फ्लैट को खाली कराने के लिए बिजली तक कटवा दी गई है। इस स्थिति में वह मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है। वहीं प्रो. सुदेश जायसवाल का कहना है कि घर में भी पत्नी यही व्यवहार करती हैं। उनके सारे आरोप निराधार हैं। बैंक का कर्ज चुकाने के लिए मैंने फ्लैट बेचा है। पत्नी को किराए का मकान और जीवन निर्वाह भत्ता देने को तैयार हैं। मैंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *