लाजपोर सेंट्रल जेल, सूरत से 21 दिन के पेरोल पर छूटकर फरार हुए कैदी को रक्सौल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार कैदी की पहचान कैदी संख्या 1831 इस्तियाक हुसैन (40) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला अंतर्गत गुलरिया थाना क्षेत्र के अमुआ गांव निवासी इस्लाम हुसैन का पुत्र है।
रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एसटीएफ पटना से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त अपराधी लगभग चार वर्ष पूर्व 21 दिन के पेरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन वापस जेल नहीं लौटा। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि फरार अभियुक्त रक्सौल के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में था। रेल पुलिस ने गुप्त दुचना के आधार पर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार। सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम गठित कर प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 पर छापेमारी की गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी दल में रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार के साथ सिपाही सचिन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
गिरफ्तारी की सूचना वरीय अधिकारियों, एसटीएफ पटना तथा स्पेशल क्राइम ब्रांच सूरत को दी गई। बाद में स्पेशल क्राइम ब्रांच सूरत (गुजरात) के पुलिस उप निरीक्षक अनिल एन. चौहान अपने पुलिस बल के साथ रेल थाना रक्सौल पहुंचे, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
