October 21, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की असीम शुभकामनाएं। आस्था, आनंद और उमंग का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय श्री कृष्ण!” उन्होंने जन्माष्टमी को आस्था, आनंद और उत्साह का पर्व बताया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से श्रीकृष्ण का उल्लेख करते हुए कहा था कि श्रीकृष्ण के शस्त्र के नाम पर सरकार ने मिशन ‘सुदर्शन चक्र’ की शुरुआत की है। गौरतलब है कि हर साल जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं, मंदिरों में पूजा करते हैं और घरों को सजाते हैं। लोग नए कपड़े पहनते हैं, दूध से बने व्यंजन बनाते हैं और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *