July 23, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बापूधाम मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। उन्होंने राजेंद्र नगर टर्मिनल–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर विशेष ट्रेन में सवार छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ट्रेन अब पटना, भोजपुर, बक्सर समेत बिहार के कई जिलों के लोगों को आधुनिक और सुलभ रेल यात्रा का अनुभव देगी। आम आदमी को सस्ते किराए में अब आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन मिली है।

राज्य के लोगों ने पटना से चली इस ट्रेन का स्वागत रास्ते में जोरदार ढंग से किया। आरा स्टेशन पर लोगों ने भारत माता और प्रधानमंत्री मोदी के जयकारे लगाए।

दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन का जनरल क्लास का किराया 350 रुपये और स्लीपर क्लास का किराया 560 रुपये निर्धारित किया गया है। अब यात्रियों को साधारण किराए में दिल्ली तक का लम्बा सफर आसान हो जाएगा क्योंकि इसकी सीट आरामदायक हैं। प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरों के लगे होने से सुरक्षा का भी अहसास होगा। मोबाइल फोन को चार्जिंग के दौरान रखने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।

यह ट्रेन पटना से हर दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह रहेगा ट्रेन का रूट और समय राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली जाएगी।

इस नई सेवा के शुरू होने से बिहार के रेल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और किफायती सफर की सुविधा मिलेगी, साथ ही उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ाव और अधिक सशक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *