March 13, 2025

निर्मली स्टेशन पर सोमवार की सुबह 23 वर्षीया गर्भवती महिला लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंस गयी. इससे वह गंभीर रूप से घायल भी हो गयी. महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला।

निर्मली एचपीएस कॉलेज के छात्र कृष्णा और एक प्ले स्कूल के निदेशक मो आशिक ने ट्रेन के नीचे फंसी महिला को बचाया। स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान और आरपीएफ अधिकारी हरि नारायण चौधरी की अहम भूमिका रही। ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला को बाहर निकाला गया। निर्मली अस्पताल में डॉ. विजय कुमार और जीएनएम रीना कुमारी ने महिला का प्राथमिक इलाज किया।

डॉ विजय कुमार ने बताया कि महिला को बायें जांघ और कमर में गंभीर चोट लगी है. उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उनकी बहू आठ महीने की गर्भवती है. इलाज कराने के लिए सुपौल जा रही थी, लेकिन सरायगढ़ स्टेशन पर सुपौल की जगह दरभंगा जाने वाली ट्रेन में बैठने के कारण उसे निर्मली स्टेशन पर उतरना पड़ा. ट्रेन बदलते समय महिला फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *