March 12, 2025

बुधवार की दोपहर में एनएच करमलीचक व टॉल प्लाजा के बीच ट्रक व कार की टक्कर हो गयी। जिसमें कार सवार प्रसूता महिला मामूली तौर पर जख्मी हो गयी। आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना के बाद ट्रक चालक महेश को पकड़ लिया और मारपीट की।

सूचना मिलते ही मौके पर बाइपास थाना की पुलिस भी पहुंची और चालक को बचाया और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। ट्रक चालक का कहना है कि वो ट्रक को साइड में खड़ा कर रखा था। इसी बीच कार चालक ने आकर धक्का मार दिया। इधर कार चालक ने पुलिस को बताया कि वो गर्भवती पत्नी और भाई को लेकर अस्पताल जा रहा था। इसी क्रम में कोयला लोडेड ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार में धक्का मार दिया।

नालंदा से पटना आवास लौट रहे राजद के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी फोर लेन की जाम में लगभग पांच से दस मिनट तक फंसे रहें। बताया जाता है कि नालंदा गये थे। वहीं से उनका काफिला वापस लौट रहा था। इसी दौरान टॉल प्लाजा पार करते हुए बाइपास थाना के महादेव स्थान के पास उनका काफिला लगभग पांच मिनट तक एनएच फोर लेन की जाम में फंसा रहा। हालांकि तैनात पुलिसकर्मियों और यातायात पुलिस ने मशक्कत के बाद तुरंत काफिला को जाम से निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *