जुगसलाई के श्री राजस्थान शिव मंदिर कमेटी की ओर से बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर शिव मंदिर परिसर के पास आमजनों व भक्तों के बीच पुड़ी, सब्जी व गुलगुला का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया जिसमें करीब एक हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए. इस मौके पर मंदिर के अध्यक्ष छीतरमल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल रामूका,पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, रामेश्वर भालोटिया, सुशील, विश्वनाथ शर्मा, संजय गुप्ता, सुनील रिंगसिया, जगदीश धूत, राजकुमार जैन, गौवर्धन गुप्ता, पवन सोनी व सांवरमल शर्मा मौजूद थे।
