January 2, 2026

खगौल थाना क्षेत्र के खगौल में पुलिस और अपराधी के बीच एनकाउंटर हुआ है। अपराधी को पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात घेर लिया। लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन वो ये भूल गया कि अब पुलिस के तेवर पूरी तरह से बदल चुके हैं। लिहाजा पुलिस ने उसे वहीं पर गिरा दिया। ये सबकुछ दानापुर अनुमंडल के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत खगौल इलाके में हुआ। यहां पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की चलाई गोली अपराधी लगी और वो जख्मी हो गया।

उसे इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। घायल अपराधी की पहचान दीदारगंज के कुख्यात मैनेजर राय के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैनेजर राय साल 2022 में खगौल थाना क्षेत्र में हुए डॉ. मो. अनावर आलम हत्याकांड में शामिल रहा है। इसके अलावा उस पर रंगदारी, लूट, हत्या और अन्य संगीन आपराधिक मामलों सहित करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मैनेजर राय खगौल इलाके में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। खुद को घिरता देख अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अपराधी घायल हो गया। इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद करने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधी के आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *