March 13, 2025

कटिहार जिले में पोठिया पुलिस ने बुधवार देर शाम एक युवक को सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा। घटना से संबंधित एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस जीप का निजी चालक भी युवक को बेरहमी से पीट रहा है। पिटाई के दौरान युवक खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहा है। इससे आक्रोशित लोगों ने तीर-धनुष आदि परंपरागत हथियारों से लैस होकर एनएच को जामकर प्रदर्शन किया। पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनपर केस करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *