April 19, 2025

फुलवारीशरीफ/प्रतापगढ़ : विभागीय बैठक में शामिल होकर वाराणसी से लौट रहे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया लक्ष्मणपुर के शाखा प्रबंधक की कार सड़क पर मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में शाखा मनीष कुमार की प्रबंधक की मौत फाइल फोटो हो गई। कार में बैठे उनके साथी रानीगंज बैंक के शाखा प्रबंधक और उनकी पत्नी घायल हो गईं। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के पीएनटी कालोनी निवासी मनीष कुमार पासवान जनपद के लक्ष्मणपुर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में शाखा प्रबंधक थे। लालगंज में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। मनीष अपने साथी संदीप • के साथ मीटिंग के लिए मंगलवार को वाराणसी गए थे। वहां से रात में कार से लौट रहे थे। कार मनीष चला रहे थे।

मनीष कुमार की पत्नी राधा कुमारी बुधवार की सुबह घरेलू कार्य में जुटी थीं। तभी अचानक से उनके फोन की घंटी बजी। काल करने वाले ने दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह दहाड़ मार कर रोने लगीं। उनके रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंच गए। जानकारी मिलने पर ससुर अशोक पासवान ने अपने बेटों को इसकी जानकारी दी और वे सन्न रह गईं पत्नी राधा।

स्वयं भी घर पहुंचे। पीएनटी कालोनी में बैंक मैनेजर मनीष लाल अपना मकान बना कर रहते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि ड्यूटी से जब भी पटना अपने घर पहुंचते थे कालोनी वालों से मिलकर उनका हाल-चाल जरुर लेते थे। मनीष के भाई शशि ऊर्फ विनोद ने बताया कि वर्ष 1999 से पीएनटी कालोनी फुलवारी शरीफ में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। मनीष के दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *