
नए वक्फ कानून के खिलाफ इंसाफ मंच के बैनर तले दो दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस गुरुवार को आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास भी शामिल हुए। सभा की अगुवाई माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने की।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है। यह एक काला कानून है, जो अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास करता है। जनसभा में इंसाफ मंच, माले और राजद के कई नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।
वक्ताओं में साधुशरण इंसाफ मंच, छोटे खान, गोल्डन खान, कौसर खान, देवी लाल पासवान, शरीफा मांझी, अनिल राम, मंटूसाव, मो. सफीक, मो. गोरख, नॉलेज यादव आदि ने वक्ताओं ने एकमत से इस कानून को समुदाय विशेष पर हमला करार देते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।