
थाना क्षेत्र के सोठीपुर में हुई अनमोल कुमार की हत्या से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को हंगाम्य किय। लोगों ने आयोपित पक्ष के घरों पर धावा बोलकर तेड़फोड़, अपजनी की गई। एसडीपीओ 2 पंकज कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर लोगों को शांत कराने में लगे रहे, लोकिन उप लोगों ने हत्यारोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
पुराने विवाद में दो गुटों में सोमवार को गोलीबारी में उदय सिंह के पुत्र अनमोल कुमार की गोली लगने से मौत हुई थी। घटना की जानकारी पर मौके पर ग्रामीण एसपी विकम सुहाग भी पहुंचे। पुलिस टीम के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। स्वजनों की रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। शव आने से पूर्व प्रशासन की ओर से गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। पुलिस की देखरेख में अंत्येष्टि बैकठपुर गंगा घाट पर की गई। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। बाबजूद गांव में गहरा तनाव व्याप्त है। घटना के बाद आरोपित गांव घर छोड़कर फरार हैं। इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस द्वारा कृत कारवाई या गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।